Published On :
04-Sep-2024
(Updated On : 04-Sep-2024 09:02 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
छत्तीसगढ़; सुरक्षाबलों और माओवादियों की मुठभेड़ 9 माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में 9 माओवादियों की मौत हो गई.
सीआरपीएफ के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार 3 सितंबर की सुबह डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व सुरक्षाबलों की साझा टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके लोहागांव पीडिया के जंगलों में सुबह मुठभेड़ हुई
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया,किरंदुल थानांर्गत एंड्री, पुरंगल पर माओवादियों के होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद बस्तर फाइटर की टीम, डीआरजी एवं सीआरपीएफ की टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.3 सितंबर को जब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की तो माओवादियों के तरफ से गोलिबारी चालू हो गई जिसकी जवाबी कारवाई में 9 वर्दीधारी माओवादियों की मौत हुई है
पुलिस ने आगे बताया कि मौके से भारी मात्रा में एसएलआर, 303 राइफल और 315 बोर राइफल सहित अन्य हथियार एवं नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.
Leave Comments