रायपुर। छत्तीसगढ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर और अन्य ठिकानों पर सोमवार को ईडी ने छापा मारा था। करीब 10 घंटे तक चली कार्रवाई खत्म हो चुकी है। इसके बाद बघेल ने कहा कि ईडी की टीम 32-33 लाख रुपए कैश, दस्तावेज और पेन ड्राइव ले गई है। कार्रवाई के दौरान टीम को बघेल के समर्थकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
बघेल ने कहा कि ईडी ने मुझे विधानसभा जाने से रोका, जब मोबाइल मांगा तो उन्होंने नहीं दिया। ईडी की टीम घर से 32-33 लाख रुपए, मंटूराम केस की पेनड्राइव और रमन सिंह के बेटे से जुड़ी कंपनी और उनकी कॉपी लेकर गई। टीम ने पत्नी और बहू की अलमारी से लेकर पूरा घर खंगाल लिया, लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं। मेरे घर में सर्चिंग की गई सारी संपत्ति कुल मिलाकर 33 लाख रुपए भी ले गए। उसका हिसाब हम लोग दे देंगे कोई बहुत बड़ी बात नहीं है बहुत बड़ा परिवार है 140 एकड़ में खेती करते है। यह कोई बहुत बड़ी राशि नहीं है लेकिन उतनी ही राशि ले गए बीजेपी बौखलाहट में कार्रवाई कर रही है।
विधानसभा में सवाल पूछा तो पड़ा छापा
भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने विधानसभा में सवाल पूछा था, क्या अब विधानसभा में सवाल करना गुनाह हो गया है। विजय शर्मा से सवाल करने के 8 दिनों के भीतर ही मेरे घर पर ईडी का छापा पड़ गया। मेरे सवाल पूछने से भाजपा बौखला गई। मुझे प्रताड़ित करने, बदनाम करने और परेशान करने के लिए कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की आवाज दबाने की ताकत किसी में नहीं है।
कार्यकर्ताओं ने किया पथराव
सोमवार सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ईडी की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशभर में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर साधा निशान
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि ईडी का छापा केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करता है। भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए करती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए ईडी की रेड डलवा दी। देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड से भटकाने के लिए ऐसा किया गया। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सभी कांग्रेसजन भूपेश बघेल के साथ हैं और इससे डरने वाले नहीं हैं। बापू के मार्गदर्शन सत्य अहिंसा को मानने वाले लोग हैं, इस संघर्ष को परास्त करके रहेंगे। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र की सीधी हत्या है और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है।
Leave Comments