मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में भी मंगल दिख रहा है। सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 625.62 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 74,795.58 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 188.95 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 22,697.70 के लेवल पर दिखाई दिया।
मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। प्री-ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में दिखे। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 438.70 अंक की तेजी के साथ 74,608.66 पर खुला, जो 0.59% की बढ़त दिखाता है। इसी तरह निफ्टी भी 153.50 अंक ( 0.68%) की तेजी के साथ 22,662.25 पर खुला। सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 625.62 अंक (0.84%) की जोरदार तेजी के साथ 74,795.58 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 188.95 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 22,697.70 के लेवल पर दिखाई दिया।
आज ICICI बैंक, हिंदाल्को, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टूब्रो (L&T) जैसी कंपनियां निफ्टी में शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहीं। इधर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर जैसे स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को भी बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 341.04 अंकों की बढ़त के साथ 74,169.95 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 111.50 अंकों की बढ़त हासिल की और 22,508.75 के स्तर पर बंद हुआ।
Leave Comments