Home / बिजनेस

आज शेयर बाजार ने की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स जहां 400 अंक ऊपर रहा, वहीं निफ्टी 25 हजार के पार खुला

अमेरिकी बाजारों में आए सकारात्मक संकेतों का दिखा असर

नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत की। सेंसेक्स जहां 400 अक ऊपर रहा, वहीं निफ्टी 25,059 पर खुला। जानकार बता रहे हैं कि यह अमेरिकी बाजारों से आए पॉजिटिव संकेतों का असर है। बीएसई के प्रमुख इंडेक्स की शुरुआत में 23 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है। एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयरों में तेजी है और 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

आज बाजार में  निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें ऑटो, आईटी मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई सेंसेक्स में 407.02 अंक यानी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 81,930 पर कारोबार की शुरुआत हुई। एनएसई का निफ्टी 141.20 अंक या 0.57 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 25,059 पर ओपन हुआ।

सेंसेक्स की कुछ प्रमुख मुनाफे वाली कंपनियों में टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक. दूसरी ओर, घाटे में रहने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 398.13 अंक गिरकर 81,523.16 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 122.65 अंक टूटकर 24,918.45 अंक पर बंद हुआ था।

इन शेयरों में दिखी मजबूती

शुरुआत में बीएसई के प्रमुख इंडेक्स की 23 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है। 7 शेयर केवल मजबूती पर बने हुए हैं। एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इसके विपरित 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीसएई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 464.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि कल ये 463.49 लाख करोड़ रुपये पर था।

You can share this post!

हिंडनबर्ग का माधवी पुरी बुच पर एक और खुलासा, सेबी चीफ रहते हुए अपनी कंसल्टिंग फर्म के जरिए चार कंपनियों से लिया पेमेंट

शेयर बाजार में डिस्काउंट पर स्टॉक देने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एनएसई ने निवेशकों को किया सावधान

Leave Comments