मुंबई। नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार बढ़त रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 1,436 अंक की बढ़त के साथ आज 79,943.71 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 445 अंक चढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 190 अंक की बढ़त के साथ 16,241.95 अंक पर बंद हुआ।
आज घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.25 अंक चढ़कर 23,812.15 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एनटीपीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे। सीएसई के सभी सेक्टर खरीदारी के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी। ऑटो, आईटी शेयरों में तेजी रही। बैंकिंग, पीएसई, ऑयल एंड गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी दिखी। बाजार में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 85.75 के स्तर पर बंद हुआ।
Leave Comments