Home / बिजनेस

मुकेश अंबानी से आगे निकला अमेरिका का यह अमीर, ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में अब 12 वें स्थान पर आए

एलन मस्क 244 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर

नई दिल्ली।  मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान नीचे उतर गए हैं। अंबानी लंबे समय से इस लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए थे लेकिन अब वह 12वें स्थान पर गए हैं। एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग उनसे आगे निकल गए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार अंबानी और हुआंग की नेटवर्थ एक बराबर 113 अरब डॉलर है, लेकिन दशमलव के बाद की गणना में हुआंग आगे निकल गए हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 4.73 अरब डॉलर की तेजी आई जबकि अंबानी की नेटवर्थ में 12.1 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। एनवीडिया के शेयरों में इस साल काफी तेजी आई है। इस कारण हुआंग इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रईस हैं। उनकी नेटवर्थ इस साल $69.3 अरब बढ़ी है। कमाई के मामले में उनके बाद फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के मार्क जकरबर्ग हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में $59.5 अरब का इजाफा हुआ है। वह 188 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 1.38 अरब डॉलर की गिरावट आई। अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 16.3 अरब डॉलर की तेजी आई है।

ये है टॉप टेन की सूची

टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और कई दूसरी कंपनियों को चला रहे एलन मस्क 244 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 6.91 अरब डॉलर की तेजी आई। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट (201 अरब डॉलर) दूसरे, जेफ बेजोस (200 अरब डॉलर) तीसरे और बिल गेट्स (159 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। लैरी एलिसन (154 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (149 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (145 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (143 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (141 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। गौतम अडानी 104 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 19.6 अरब डॉलर की तेजी आई है।

You can share this post!

स्वतंत्रता दिवस के दिन से एसबीआई ने दिया ग्राहकों को झटका, अब हर तरह के लोन पर ज्यादा देनी होगी ईएमआई

जीडीपी के आंकड़े के स्वागत में घरेलू शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुले, बरसे 1.75 लाख करोड़

Leave Comments