Home / बिजनेस

मुनाफे में आई गौतम अडानी की घाटे वाली यह कंपनी, बना दिया कमाई का रेकॉर्ड

पिछले साल 38.44 घाटे में थी कंपनी, अब 323 करोड़ का मुनाफा

गौतम अडानी

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप की दो कंपनियों ने आज अपने तिमाही नतीजे घोषित किए। ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर की जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 323 करोड़ रुपये रहा जो अब तक के कंपनी के इतिहास का सर्वाधिक है। पिछले साल कंपनी को इस तिमाही में 38.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अडानी विल्मर में अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर इंटरनेशनल की हिस्सेदारी है। यह कंपनी फॉर्चून ब्रांड से तेल, बेसन और सत्तू बेचती है। रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में भारी तेजी देखी गई और यह करीब सात फीसदी उछल गया। बीएसई पर कारोबार के दौरान यह करीब सात फीसदी तेजी के साथ 349.55 रुपये तक गया और फिर 5.92% तेजी के साथ 344.60 रुपये पर बंद हुआ।

जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़ककर 13,750.04 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल समान तिमाही में 12,378.83 करोड़ रुपये था। साथ ही कंपनी का एबिटा भी 375 परसेंट की तेजी के साथ 619 करोड़ रुपये पहुंच गया जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। कंपनी ने बताया कि खाने के तेल के दामों स्थिरता के चलते EBITDA बढ़ा है। अडानी विल्मर का स्टॉक हफ्ते के पहले दिन सुबह 328 रुपये पर खुला लेकिन रिजल्ट आते ही यह रॉकेट बन गया। हालांकि यह अब भी अपने लाइफटाइम हाई 878 रुपये से करीब 60% नीचे है।

इस बीच अडानी टोटल गैस ने भी सोमवार को अपना तिमाही नतीजा जारी किया। जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट 15 फीसदी तेजी के साथ 172 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह 150 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी नौ फीसदी की तेजी के साथ 1,239 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.32% की मामूली तेजी के साथ 891.00 रुपये पर बंद हुआ।

You can share this post!

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी की ऊंची छलांग, मुकेश अंबानी से थोड़ा ही रह गए हैं पीछे

अमेरिका में मंदी की आशंका से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2,400 अंक लुढ़का

Leave Comments