मुंबई। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 312.98 अंकों की बढ़त के साथ 76,812.62 पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह निफ्टी भी 77.85 अंकों की तेजी के साथ 23,253.90 पर खुला। दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 0.41% और 0.34% की बढ़त देखी जा रही है।
बुधवार को अडाणी ग्रुप के कई शेयरों तेजी दिखी। इसमें सबसे अधिक तेजी अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में रही। यह शेयर शुरुआती कारोबार में 7% अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी तेजी दिख रही है। निफ्टी के मारुति, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल आदि शेयरों में तेजी दिख रही है। बीएसई में जोमैटो, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी दिखी। आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.71 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.70 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.12 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.41 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.28 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.62 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.32 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.18 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.53 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.62 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी ऑटो में 0.23 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.13 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.21 फीसदी, और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.44 फीसदी की तेजी देखी गई।
Leave Comments