Home / बिजनेस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक, ट्रंप के आने की खुशी में सेंसेक्स-निफ्टी उछले

सेंसेक्स 398.21 अंक और निफ्टी 105.15 अंक ऊपर कर रहा था कारोबार

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में रौनक दिखी। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 398.21 अंक चढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 105.15 अंक चढ़कर 23,308.35 अंक पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि ट्रंप के आने की खुशी आज शेयर बाजार में छाई रहेगी।

20 जनवरी को को बीएसई सेंसेक्स 76,978.53 के स्तर पर खुला, जो 359.20 अंकों (0.47%) की बढ़त दर्शाता है। इसी तरह निफ्टी 50 भी 87.20 अंकों (0.38%) की बढ़त के साथ 23,290.40 के स्तर पर खुला। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे। अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल में गिरावट देखी गई, जबकि अन्य सेक्टर्स में तेजी आई। निफ्टी प्राइवेट बैंक में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में विप्रो और कोटक बैंक ने 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की और वे प्रमुख स्टॉक्स रहे। श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे।

ट्रंप की ताजपोशी का बाजार पर असर

डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी की शाम को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी से भारतीय शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। जब 6 नवंबर को ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत दर्ज की थी, तब सेंसेक्स में 901.50 अंकों की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई थी और यह 80,378.13 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया था। निफ्टी में भी 270 अंकों से अधिक की तेजी आई थी।

 

You can share this post!

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में भी भारी गिरावट

बुधवार को शेयर बाजार रहा गुलजार, सेंसेक्स 566 अंक ऊपर, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ

Leave Comments