मुंबई। होली के एक दिन पहले शेयर बाजार हरे रंग में दिखा। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 362.78 अंक चढ़कर 74,392.54 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 71 अंक बढ़कर 22,541.50 पर कर रहा था। बाद में इसमें उतार चढ़ाव भी जारी रहे।
आज सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन में तेजी दिखी। इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयर नीचे रहे। एनएसई निफ्टी में बीईएल, ओएनजीसी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप पर रहे। दूसरी तरफ श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो और आईटीसी के शेयर नुकसान में दिखे। बुधवार 12 मार्च को शेयर बाजार को मुख्य इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 72 अंक लुढ़ककर 74029 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। एनएसई निफ्टी 27 अंक गिरकर 22470 पर क्लोज हुआ था। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार बिकवाली देखी जा रही है। 11 मार्च को आईटी स्टॉक काफी सुर्खियों में रहा था। ऐसा कहा जा सकता है कि अमेरिकी शेयर बाजार में हुई हलचल का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
Leave Comments