Home / बिजनेस

सोमवार को बाजार खुलते ही शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर, सेंसेक्स 360 अंक उछला, निफ्टी 25300 के पार

जीडीपी के आंकड़े जारी होने के बाद अच्छा हुआ कारोबार

नई दिल्ली। सोमवार को बाजार खुलते ही शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 आज 0.24% बढ़कर 25,297.15 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 0.23% बढ़कर 82,557.20 पर खुला। सेंसेक्स ने 360 अंक की छलांग लगाई और नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी 25,300 के पार पहुंच गया।

बताया जाता है कि बाजार में यह बढ़त आईटी और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी से आई। सोमवार को शेयर बाजार  में बढ़त का कारण शुक्रवार को जारी जीडीपी का मजबूत आंकड़ा भी रहा। भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल से जून तिमाही में 6.7% रही। आगे भी बाजार मजबूत रहने की संभावना जताई जा रही है।

You can share this post!

जीएसटी कलेक्शन में हुआ इजाफा, अगस्त में बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

शेयर बाजार में भारी गिरावट, अमेरिका में फिर मंदी की आशंका में सेंसेक्स 550 अंक नीचे, निफ्टी 25000 के करीब पहुंचा

Leave Comments