Home / बिजनेस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊपर

आज सेंसेक्स की 30 में 24 और निफ्टी की 50 की 37 कंपनियों के शेयर में दिखी तेजी

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 229.55 अंकों की बढ़त के साथ 73,427.65 अंकों पर खुला। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 69.85 अंकों की तेजी के साथ 22,194.55 अंकों पर खुला।

आज सेंसेक्स की 30 में 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और बाकी की 6 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में दिखाई दिए।  दूसरी तरफ निफ्टी 50 की 50 में से 37 कंपनियों के शेयर फायदे के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए, 13 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा 3.61 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 2.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। सोमवार को सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.66 प्रतिशत, इंफोसिस 1.82 प्रतिशत, जोमैटो 1.53 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.23 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.88 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.77 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.74 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.67 प्रतिशत, टीसीएस 0.65 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.61 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.55 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.48 प्रतिशत, टाइटन के शेयर 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर 0.87 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.86 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.55 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.43 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

 

 

You can share this post!

माधबी पुरी बुच के बचाव में उतरी सेबी, कहां-एफआईआर के आदेश को चुनौती देंगे, शेयर बाजार में धोखाधड़ी का मामला

Leave Comments