मुंबई। बुधवार को ट्रंप की जीत पर झूमने वाला शेयर बाजार गुरुवार को फिर नीचे आ गया। गुरुवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 80,563 अंक पर खुला था, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट रही। इसी तरह एनएसई निफ्टी 24,489 अंक पर खुला, लेकिन बाद में यह गिरकर 24,182 अंक तक पहुंच गया।
गुरुवार दोपहर सेंसेक्स करीब 800 अंक गिरकर 79,580 अंक पर कारोबार करते देखा गया। इसके बाद यह 900 अंक तक भी गिरा। निफ्टी भी 24,216 अंक पर ट्रेंड कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टेक महिंद्रा, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, सन फॉर्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में गिरावट रही। टीसीएस, एसबीआई और एल एंड टी के शेयर में थोड़ी तेजी दिखी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जबरदस्त जीत मिलने के बाद बुधवार को शेयर बाजार में काफी तेजी गई। उम्मीद की जा रही थी कि यह गुरुवार को भी बरकरार रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और मिले-जुले संकेतों से निवेशकों की धारणा पर काफी असर पड़ा है। शेयर बाजार में आज गिरावट का एक अन्य कारण अमेरिकी फेड की बैठक भी है।
Leave Comments