मुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार फिर जमीन पर आ गया। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 47.56 अंक 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.64 पर और निफ्टी 0.0031% की मामूली गिरावट के साथ 24,274.15 पर खुला। इसके बाद सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 47.47 अंक यानी 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.55 पर और निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.095% की मामूली बढ़त के साथ 24,297.95 पर कारोबार कर रहा था। दोपहर तक सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ लाल निशान में चले गए। 1 बजे के करीब सेंसेक्स 1,006.11 अंक (1.25%) लुढ़क कर 79,247.08 और निफ्टी 290.35 अंक (1.20%) गिरकर 23,984.55 पर पहुंच गया था।
बुधवार की तरह ही आज फिर अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी पावर लिमिटेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.13 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। इसके अलावा बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सेक्टर, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयरों में तेजी दिखी। इनमें एसबीआई, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी और टाटा स्टील शामिल है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एचसीएल टेक, टीसीएस, पावरग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही।
Leave Comments