Home / बिजनेस

दीपावली के एक दिन पहले लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 427 अंक गिरा, निफ्टी भी 126 अंक टूटा, सोमवार और मंगलवार को थी बढ़त

सोमवार और मंगलवार की बढ़त को देखते हुए आज थी अच्छे कारोबार की उम्मीद

मुंबई। शेयर बाजार में हफ्ते के दिन अच्छे रहे। दो दिन बढ़त में कारोबार करने के बाद दीपावली से एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार फिर नीचे गिर गया। बुधवार को निफ्टी 126 अंक या 0.51% गिरकर 24,341 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 427 अंक या 0.53% टूटकर 79,943 के लेवल पर क्लोज हुआ।

बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53 प्रतिशत गिरकर 79,942.18 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 126 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 24,340.85 पर गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक पीछे रहे। मारुति, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने ठीकठाक कारोबार किया। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में रही। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही, जबकि टोक्यो में तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई। 

You can share this post!

धनतेरस के एक दिन पहले शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 24,250 के ऊपर, सेंसेक्स में भी 250 अंकों की उछाल

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, निफ्टी 300 के अंक से भी नीचे आया

Leave Comments