Home / बिजनेस

आज बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 110.58 अंक ऊपर, निफ्टी में दिखी मामूली तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में रही तेजी, एचडीएफसी बैंक के शेयरोंं में दिखा उछाल

मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14% ऊंचा जाकर 80,956.33 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 10.30 अंक या 0.04% की बढ़त के साथ 24,467.45 अंक पर पहुंच गया था।

उल्लेखनीय है कि ब्याज दरों को तय करने के लिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 6 दिसंबर को रेपो रेट, आर्थिक वृद्धि दर अनुमान और महंगाई दर अनुमान का ऐलान करेंगे। बाजार को ब्याज दरों में कटौती की भी उम्मीद है। बुधवार को कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयरों में गिरावट आ गई.। बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.82% की तेजी के साथ 1860.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई के 2877 शेयरों में से 1699 शेयर बढ़त में रहे और 1103 शेयर गिर गए, जबकि 75 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.52% उछलकर 650 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में आज एचडीएफसी बैंक ने लगातार नया शिखर बनाने का सिलसिला जारी रखा। पीएसयू बैंकों में जमकर उछाल के चलते बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिला और इसने 571 अंक ऊपर चढ़कर आज क्लोजिंग दिखाई है।

You can share this post!

शेयर बाजार पर जीडीपी के आंकड़ों का असर, सेंसेक्स 450 अंक गिरा, निफ्टी भी 113 अंक नीचे

आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी से आज गुलजार रहा बाजार, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी भी 240 अंक ऊपर पहुंचा

Leave Comments