नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सुधार देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार आज 11 जुलाई, 2024 को हरे निशान पर खुला। बीते दिन की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 245.32 अंक या 0.31% बढ़कर 80,170.09 पर खुला, जबकि निफ्टी 72.10 अंक या 0.30% बढ़कर 24,396.55 पर खुलकर कारोबार कर रहा है।
BSE पर टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एसबीआई, टाइटन, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स हैं। वहीं, सन फार्मा, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और एचयूएल टॉप लूजर्स हैं। NSE पर 1608 शेयर हरे निशान में और 434 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं, जबकि फिन सर्विस, फार्मा और मेटल इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।
Leave Comments