मुंबई। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन बुधवार को स्थिति सुधर गई। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 76,114 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,458 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 566.63 अंक या 0.75% चढ़कर 76,404 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी आज बढ़त में खुला। कारोबार के दौरान यह 22,981 तक नीचे चला गया था, लेकिन अंत में 131 अंक या 0.57% चढ़कर 23,155 पर क्लोज हुआ।
बताया जा रहा है क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसीज के बीच आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी इसका कारण रही। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस आज टॉप गेनर रहा। आईटी फर्म के शेयर 3% ऊपर बंद हुए। टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, एचसीएल टेक, रिलायंस और एलएंडटी के शेयर भी फायदे में रहे। टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट नजर आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के उम्मीद से कम आक्रामक टैरिफ रुख के बाद वॉल स्ट्रीट की बढ़त से ज्यादातर एशियाई बाजार बुधवार को बढ़त में रहे। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.2 फीसदी जबकि एएसएक्स 200 0.5 फीसदी चढ़ा। कोस्पी में भी 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
Leave Comments