मुंबई। शनिवार को आए महाराष्ट्र चुनावों का असर सोमवार को शेयर बाजार पर दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 1.55% यानी 370.25 अंक की बढ़त के साथ 24,277.5 पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 1.59% यानी 1,259.2 अंक की बढ़त के साथ 80,376.32 पर कारोबार करता दिखा। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में ज्यादा तेजी दिखी।
आज बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों जबरदस्त हरियाली के साथ ट्रेड करते दिखे। बैंक, आईटी सहित लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी दिख रही है। सबसे ज्यादा 3.50 फीसदी का उछाल पीएसयू बैंक में है और ऑयल एंड गैस शेयरों में 3.15 फीसदी की तेजी दिख रही है। रियल्टी शेयर 2.81 फीसदी ऊपर हैं, जबकि निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी ने आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है और 1027.55 अंक या 2.01 फीसदी की उछाल के साथ 52,162 के लेवल पर दिखाई दे रहा है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक में 4 फीसदी की तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल दिख रहा है। एलएंडटी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी है, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दिखी। आज बाजार की अच्छी स्थिति से बीएसई का मार्केट कैप 440 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है।
Leave Comments