Home / बिजनेस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

आज सेंसेक्स और निफ्टी के कई शेयरों में दिख रही जबरदस्त तेजी

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 17 मार्च को शेयर बाजार में उछाल है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी, तो नहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 175 अंक की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और खुलने के साथ ही सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगा दी। सेंसेक्स 73,830 के लेवल पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में  527 अंक से ज्यादा चढ़कर 74,350.28 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी भी 175 अंकों की छलांग लगाकर 22,572 के लेवल पर जा पहुंचा। पिछले सेशन में बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। निफ्टी 50,  22,397.20 पर जबकि सेंसेक्स ने 73,828.91 के स्तर पर बंद हुआ था।  शुक्रवार को होली की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद था।

आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के शुरुआती समय में भारी उछाल देखी जा रही है। आज बीएसई सेंसेक्स में Elgi, JSW, इंडसइंड बैंक, TD Power और Muthoot Finance में तेजी दिख रही है, जबकि MTNL, Gensol, LTM, FSL और cholahidng के शेयर नीचे दिखाई दे रहे हैं। एनएसई निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक 2 फीसदी उछाल के साथ टॉप गैनर बना हुआ है। इसके साथ ही SBI Life, bajaj finance, caol india और tata motors भी टॉप गैनर की लिस्ट में शामिल हैं। HCL Tech, BPCL, Wipro के शेयर आज नीचे चल रहे हैं। आज के सबसे बड़े स्टॉक्स मूवर्स में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर बनकर उभरा। इंडसइंड बैंक के शेयर 5% तक उछले और निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाला स्टॉक बना।

 

You can share this post!

होली के एक दिन पहले हरे रंग में दिखा शेयर बाजार, उतार-चढ़ाव के बीच अच्छे कारोबार की उम्मीद

Leave Comments