मुंबई। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की ओर बढ़ता देख भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत में ही तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 295.19 अंकों या 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 79,771 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 फीसदी चढ़कर 24,308 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कारण शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी, लेकिन जब बुधवार को ट्रंप जीत की ओर बढ़ने लगे तो भारतीय शेयर बाजार ने भी छलांग मारी। अमेरिकी बाजार का डाओ फ्यूचर्स 560 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इसी के कारण भारतीय बाजारों में भी तेजी दिख रही है। आईटी इंडेक्स 513 अंकों की उछाल के साथ 40925 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दिखी। इसके साथ ही आज इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।
बाजार की शुरुआत में बैंक निफ्टी में 233 अंक या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 52440 के लेवल पर दिखा। बुधवार सुबह सेंसेक्स 221.47 अंक या 0.28% बढ़कर 79,698.10 पर और निफ्टी 50 66.35 अंक या 0.27% बढ़कर 24,279.65 पर पहुंच गया था। मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर एचसीएल टेक, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त दिखी। टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
Leave Comments