नई दिल्ली। सोमवार को धाराशाई होने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार फिर उठ खड़ा हुआ। निवेशकों ने 7 लाख करोड़ कमाए। दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट रही लेकिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दिख रही है। एशियाई बाजारों में तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती भी अच्छी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक की तेजी के साथ खुला जबकि निफ्टी भी 24,300 अंक के ऊपर खुला।खासकर ऑटो, मेटल, एनर्जी और आईटी शेयरों में तेजी आई है। इस तेजी से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.75 लाख करोड़ रुपये की तेजी के साथ 448.59 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में करीब चार फीसदी तेजी आई है। एनएसई पर टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है जबकि एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स और नेस्ले इंडिया में गिरावट आई है। बीएसई पर टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और लार्सन एंड टुब्रो में सबसे ज्यादा तेजी आई है जबकि मारुति, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू में दो फीसदी से अधिक तेजी आई है।
सेंसेक्स पिछले सत्र में 78,759.40 अंक पर बंद हुआ था और आज 78,981.97 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ 79,852.08 अंक तक पहुंचा। दूसरी ओर निफ्टी 24,189.85 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 24,055.60 अंक पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में यह एक फीसदी से अधिक तेजी के साथ 24,382.60 अंक तक पहुंचा। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बेंचमार्क इंडेक्सेज के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट्स में भी तेजी दिख रही है। मिडकैप इंडेक्स में 1.86 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.10 परसेंट तेजी आई है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा तेजी आई है। सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद बाजार में उतारचढ़ाव की थाह देने वाला India VIX भी 13% से अधिक गिरावट के साथ 17.7 पर आ गया। बीएसई का सेंसेक्स बाजार खुलने के तीन मिनट के भीतर ही 970 अंक या 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 79,729 पर आ गया और एनएसई का निफ्टी 285.35 अंक या 1.19 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 24,340 पर चला गया है। आज सुबह 9.15 बजे भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 222.57 अंक या 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 78,981 पर खुला।
Leave Comments