मुंबई। सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में रौनक रही। आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। इसी कारण सेंसेक्स 82000 और निफ्टी 25000 के आंकड़े को पार कर पाया। बीएसई सेंसेक्स 591 अंकों की उछाल के साथ 81,973 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 164 अंकों की तेजी के साथ 25,127 अंकों पर क्लोज हुआ।
सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी रही, जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 तेजी में तेजी दिखी, जबकि 16 गिरावट के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर तेजी के साथ ही बंद हुए। मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक के शेयरों में बाजार बंद होने तक भी गिरावट ही रही। आज बैंकिंग आईटी स्टॉक्स में तेजी रही। निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स 1.26 फीसदी या 644 अंकों और निफ्टी का आईटी इंडेक्स 537 अंकों की उछाल के साथ क्लोज हुआ। फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही।
Leave Comments