Home / बिजनेस

धनतेरस के एक दिन पहले शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 24,250 के ऊपर, सेंसेक्स में भी 250 अंकों की उछाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में दिखी तेजी

मुंबई। धनतेरस के एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 251.38 अंक या 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 79,653.67 पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 70.30 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 24,251.10 पर कारोबार कर रहा था।

इंडिया विक्स यानी बाजार की अस्थिरता को बताने वाला इंडेक्स इस समय गिरावट पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान के साथ खुला और आईसीआईसीआई बैंक में भी तेजी दिखी। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दिखी। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आईसीआईसीआई बैंक की रही। इसके अलावा एसबीआई, एनटीपीसी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स के शेयर भी मजबूत दिखे। कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट भी ऊंचाई पर रहे। सेंसेक्स के एलएंडटी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और एचयूएल के शेयरों में गिरावट रही।

 

You can share this post!

 मस्क  का दिवाली गिफ्ट, सब्सक्रिप्शन प्लान में कटौती 

दीपावली के एक दिन पहले लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 427 अंक गिरा, निफ्टी भी 126 अंक टूटा, सोमवार और मंगलवार को थी बढ़त

Leave Comments