मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट नजर आई। सुबह करीब 9:45 बजे बीएसई सेंसेक्स 443.28 अंक यानी 0.57% की गिरावट के साथ 77,416.91 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 50 इंडेक्स 152.45 अंक यानी 0.65% की गिरावट के साथ 23,407.50 पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट देखी गई। वहीं एम एंड एम, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में शुरुआती बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी एफएमसीजी और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में खुले। मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स भी नीचे रहे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर नए टैक्स लगाने की चेतावनी दी है। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह सोमवार या मंगलवार तक कुछ देशों पर नए टैक्सों का ऐलान करेंगे। उन्होंने इन देशों पर उतना ही टैक्स लगाने का वादा किया था जितना ये देश अमेरिकी सामान के आयात पर लगाते हैं।
Leave Comments