Home / बिजनेस

जीडीपी के कमजोर अनुमानों के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 600 अंक नीचे, निफ्टी 23,600 से फिसला

ऑटो, आईटी, बैंक, वित्तीय सेवाएं, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी आदि सेक्टर में गिरावट

मुंबई। कमजोर जीडीपी के अनुमानों के बाद बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 608.02 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 77,591.09 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 50 इंडेक्स 174.65 अंकों की कमी के साथ 23,533.25 पर पहुंच गया था।

सुबह बाजार मामूली तेजी के साथ खुला था। प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स में 120.34 अंकों की बढ़त के साथ 78,319.45 पर था, जबकि निफ्टी में 38.75 अंकों की तेजी दिख रही थी और यह 23,746.65 पर खुला। हालंकि इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए। बताया  जा रहा है कि आर्थिक सुस्ती को लेकर बढ़ती चिंताओं ने शेयर बाजार पर दबाव बनाया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।  शेयर बाजार में आज की गिरावट का मुख्य कारण भारत की जीडीपी वृद्धि दर को लेकर जारी किए गए नए आंकड़े हैं। इसमें आर्थिक विकास की गति धीमी रहने का अनुमान जताया गया है। बिकवाली के चलते बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। निफ्टी बैंक  117.25 अंक यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 50,084.90 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 463.95 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 56,405.35 पर ट्रेड कर रहा था।  निफ्टी स्मॉलकैप भी 105.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 18,568.10 पर कारोबार कर रहा था। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवाएं, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में गिरावट दिखी।

 

You can share this post!

चीन के वायरस की भारत में एंट्री से शेयर बाजार गिरा धड़ाम, सेंसेक्स 1150अंक नीचे, निफ्टी 360 अंक गिरा

सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी 236 अंक नीचे

Leave Comments