Home / बिजनेस

रेकॉर्ड पर पहुंचने के बाद लुढ़का स्टॉक मार्केट, कई शेयरों में रही ज्यादा गिरावट

बाजार के सभी मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के सभी मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। बाजार में गिरावट की वजह उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली को माना जा रहा है। सेंसेक्स 426 अंक या 0.53 प्रतिशत गिरकर 79,924 और निफ्टी 108 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 24,324 पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग शेयरों पर देखने को मिला। निफ्टी बैंक 379 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 52,189 पर बंद हुआ। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कम गिरावट थी।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 156 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 56,921 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 167 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 18,789 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा टॉप गेनर्स हैं। एमएंडएम, टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक, एसबीआई और विप्रो टॉप लूजर्स हैं। सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, मीडिया और प्राइवेट बैंक लाल निशान और फार्मा और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए हैं।

You can share this post!

शेयर बाजार में मंगलवार को लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर

बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 245 अंक उछलकर फिर 80,000 के पार पहुंचा

Leave Comments