Home / बिजनेस

बजट से पहले शेयर बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स 80500 के नीचे, निफ्टी 24500 से फिसला

मंगलवार को संसद में पेश होना है बजट

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और मानसून सत्र की शुरुआत वाले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की धीमी शुरुआत हुई है। बैंक निफ्टी सहित आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह 11 बजे संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होगी और 1 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। राज्यसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश करने का समय दोपहर 2 बजे का रखा गया है।

बीएसई का सेंसेक्स 195.75 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 80,408 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 85.15 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,445 पर ओपन हुआ है। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 444.56 लाख करोड़ रुपये पर गया है और अमेरिकी डॉलर में ये 5.32 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है। बीएसई पर 3215 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1005 शेयर ही उछाल पर कारोबार कर रहे हैं। 2044 शेयरों में गिरावट दिख रही है और 166 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 118 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 120 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है।

ऐसे रहे शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर तेजी दिखा रहे हैं तो 19 शेयर गिरावट पर हैं। निफ्टी के 50 में से 24 शेयर बढ़त पर हैं और 26 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, एनटीपीसी, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है और विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।

You can share this post!

सौ अंक से ज्यादा लुढ़ककर खुला सेंसेक्स, वैश्विक बाजार की खराब हालत का रहा असर

दूसरे दिन भी शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 80280 तक फिसला-निफ्टी 24450 के नीचे

Leave Comments