शेयर बाजार में मंगलवार को मंगल, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 25,900 के पार पहुंचा
सोमवार को बाजार ने बढ़ा दी थी चिन्ता, आज निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी
- Published On :
01-Oct-2024
(Updated On : 01-Oct-2024 01:17 pm )
मुंबई। सप्ताह के पहले दिन गिरे शेयर बाजार ने मंगलवार को अच्छी शुरुआत की। सेंसक्स बढ़त के साथ शरुआत करते हुए 84,257.17 पर खुला। इसी तरह निफ्टी 25,788.45 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी दिखी। इस तरह महीने का पहला दिन निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंफोसिस, एलएंडटी के शेयरों में उछाल दिख रहा है। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम का शेयर शामिल हैं। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल रहा। इसके 10 शेयरों में गिरावट बनी रही। एशियन पेंट्स, टाइटन, सन फार्मा, एचयूएल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नीचे रहे। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी दिखी। टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस इनमें शामिल हैं।
Previous article
सप्ताह के पहले ही दिन लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट, निफ्टी 150 अंक टूटा
Next article
शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार गिरावट, निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपए डूबने का अनुमान
Leave Comments