मुंबई। शुक्रवार को वैश्विक दबाव के बीच घरेलू बाजार ने कारोबार की खराब शुरुआत की। सुबह कारोबार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में चले गए। सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में खुला। 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स लगभग 165 अंकों की गिरावट में था और 81,180 अंक के पास कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी50 लगभग 65 अंक गिरा हुआ था और 24,740 अंक से नीचे आया हुआ था।
बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में मामूली 43 अंक के फायदे में था और 81,350 अंक के पार था। निफ्टी भी हल्की तेजी के साथ 24,800 अंक से थोड़ा नीचे था। बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का फ्यूचर लगभग 30 अंकों की तेजी के साथ 24,840 अंक के पास था। गिफ्ट निफ्टी के ट्रेंड से पता चल रहा था कि आज बाजार सुस्त रह सकता है।
एक दिन पहले ही बना था नया रिकॉर्ड
इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 81,587.76 अंक तक पहुंचा था, जो उसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स कल के कारोबार में 24,854.80 अंक का नया ऐतिहासिक उच्च स्तर बनाने में कामयाब हुआ था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.29 फीसदी के नुकसान में रहा था। इसी तरह एसएंडपी500 में 0.78 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट आई थी। एशियाई बाजार भी आज गिरे हुए हैं। जापान का निक्की 0.16 फीसदी और टॉपिक्स 0.28 फीसदी डाउन है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.93 फीसदी और कोस्डैक 0.29 फीसदी के नुकसान में है। हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है।
Leave Comments