Home / बिजनेस

नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, बैंकिंग-टेक शेयरों में तेजी

लगातार दूसरे दिन कारोबार की अच्छी शुरुआत

हर दिन बन रहा नया रिकॉर्ड

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कारोबार की अच्छी शुरुआत की। एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बनाने के बाद आज सुबह भी सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा के फायदे में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 225 अंक की बढ़त लेकर 80,210 अंक के पार निकला हुआ था, जबकि निफ्टी लगभग 65 अंक के फायदे में 24,350 अंक के पास कारोबार कर रहा था।

धवार को बाजार में बना नया इतिहास

एक दिन पहले घरेलू बाजार ने नया इतिहास बना दिया था। बीएसई सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 80 हजार अंक को पार करने में कामयाब हुआ था। सेंसेक्स ने बुधवार के कारोबार में 80,074.30 अंक का नया उच्च स्तर बनाया. हालांकि कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 80 हजार अंक के नीचे गया और 545.34 अंक (0.69 फीसदी) की बढ़त लेकर 79,986.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 24,309.15 अंक का नया उच्च स्तर छूने के बाद 162.65 अंक (0.67 फीसदी) के फायदे के साथ 24,286.50 अंक पर कारोबार समाप्त किया. उससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में हल्की गिरावट आई थी।

वैश्विक बाजारों से मिल रहा सपोर्ट

वैश्विक बाजार में तेजी बरकरार है, जिससे घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिका में आर्थिक स्थितियां बेहतर होने से फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद मजबूत हुई है, जिससे बाजार का माहौल सुधरा है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बैंकिंग-फाइनेंस और टेक शेयरों में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में था। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक आदि तेजी में थे। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा जैसे शेयरों ने भी अच्छी शुरुआत की। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में था। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईटीसी जैसे एफएमसीजी शेयर दबाव में थे।

 

You can share this post!

शेयर बाजार का नया शिखर, निफ्टी 24200 के ऊपर, सेंसेक्स 79,840 पर खुला

लगातार रिकॉर्ड बढ़त के बाद नरम रहा बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 24200 से फिसला

Leave Comments