Home / बिजनेस

स्वतंत्रता दिवस के दिन से एसबीआई ने दिया ग्राहकों को झटका, अब हर तरह के लोन पर ज्यादा देनी होगी ईएमआई

जून से अब तक तीन बार बढ़ चुकी है एसबीआई की ब्याज दर

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने 15 अगस्त से अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर)  में वृद्धि कर दी है। बैंक ने अपनी अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि के लिए अब ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। अब यह 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं एक महीने का एमसीएलआर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी तक पहुंच गया है। तीन महीने का 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी और छह महीने का 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.85 फीसदी हो गया है। एक साल का की बात करें तो यह दर 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी पहुंच गई है।

जून से अब तक तीन बार बढ़ी ब्याज दर

ग्राहकों को एसबीआई लगातार झटके दे रहा है। बैंक ने जून 2024 से लेकर अब तक कुल तीन बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है। कुछ अवधि की ब्याज दरों में पिछले तीन महीने में 30 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। एसबीआई के अलावा कछ अन्य बैंक भी एमसीएलआर बढ़ा चुके हैं।

You can share this post!

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर, बाजार खुलते ही गिरे अडानी ग्रुप के शेयर, 17 परसेंट तक नुकसान का अनुमान

मुकेश अंबानी से आगे निकला अमेरिका का यह अमीर, ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में अब 12 वें स्थान पर आए

Leave Comments