Home / बिजनेस

आरबीआई ने एचडीएफसी पर लगाया भारी जुर्माना, निर्देशों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

जांच में गड़बड़ी मिलने पर आरबीआई ने जारी किया था नोटिस

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। आदेशों और गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर एचडीएफसी पर जबरदस्त जुर्माना लगाया है। डिपॉजिट पर ब्याज दरों, बैंक द्वारा रिकवरी एजेंटों के रखने और बैंक में कस्टमर सर्विसेज में आरबीआई के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते यह कार्रवाई की गई है।

भारतीय रिजर्व ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। इसके अनुसार 3 सितंबर को एक आदेश जारी कर एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का पेनल्टी लगाया गया है। आरबीआई ने कहा है कि डिपॉजिट पर ब्याज दरें, रिकवरी एजेंटों को रखने और बैंकों में कस्टमर सर्विसेज देने में आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। आरबीआई के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक बैंक की फाइनेंशियल पोजीशन का पता लगाने के लिए लिए जांच की गई थी। इस जांच में आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया था। इसके बाद एचडीएफसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। जवाब और सुनवाई के बाद यह कार्रवाई की गई है।  

You can share this post!

शेयर बाजार में भारी गिरावट, अमेरिका में फिर मंदी की आशंका में सेंसेक्स 550 अंक नीचे, निफ्टी 25000 के करीब पहुंचा

हिंडनबर्ग का माधवी पुरी बुच पर एक और खुलासा, सेबी चीफ रहते हुए अपनी कंसल्टिंग फर्म के जरिए चार कंपनियों से लिया पेमेंट

Leave Comments