नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी पेटीएम की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं दे रही है। एक के बाद एक मुश्किलें कंपनी की ओर बढ़ती चली आ रही है। पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पेटीएम को बड़ा झटका दिया तो अब बाजार नियामक की ओर से कंपनी को चेतावनी मिल रही है।
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को मार्केट रेगुलेटर सेबी (सेबी) की ओर से चेतावनी मिली है। सेबी ने कंपनी के लेनदेन को लेकर वॉर्निंग लेटर जारी की है। सेबी ने ये चेतावनी वित्तीय वर्ष 2021-2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ अन-ऑथराइज्ड रिलेटेड पार्टी लेन-देन को लेकर दी है।15 जुलाई को सेबी की ओर से पेटीएम को एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग लेटर जारी किया गया है।
सेबी ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन पर आरोप लगाया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में पेटीएम ने अपनी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ देन-देन किए, लेकिन इसके लिए न तो ऑडिट कमेटी से मंजूरी ली गई और न ही शेयरधारकों को इसकी जानकारी दी गई। अपने वॉर्निंग लेटर में सेबी ने दो ट्रांजेक्शन में नियमों के उल्लघंन को उजागर किया है। सेबी के मुताबिक कंपनी ने 324 करोड़ और 36 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन किए, जिसके बारे में ऑडिट कमेटी और शेयरधारकों को जानकारी नहीं दी गई न उनकी मंजूरी ली गई।
सेबी की चेतावनी पर क्या कहा पेटीएम ने
पेटीएम ने कहा कि उसने लेन-देन की रकम की संख्या बताई थी। हालांकि सेबी की चेतावनी को लेकर कंपनी ने सकारात्मक रूख रखा है और कहा कि वो सेबी के निर्देशों का पालन करेगी। कंपनी के कहा है कि इस चेतावनी का उसके कारोबार पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी की वित्तीय, कारोबार और अन्य गतिविधियां पहले की तरह चलती रहेगी।
Leave Comments