Home / बिजनेस

शेयर बाजार का नया शिखर, निफ्टी 24200 के ऊपर, सेंसेक्स 79,840 पर खुला

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार की नए ऐतिहासिक शिखर पर शुरुआत हुई हैसेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है। बीएसई का सेंसेक्स 364.18 अंक या 0.46 फीसदी की ऊंचाई के साथ 79,840.37 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 86.80 अंक 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,228.75 के लेवल पर है।

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन

बीएसई का मार्केट कैप आज 443.14 लाख करोड़ रुपये पर गया है। अमेरिकी डॉलर में देखें तो बीएस पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 5.31 ट्रिलियन डॉलर पर गया है। बीएसई पर 3346 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 2033 शेयर उछाल पर बने हुए हैं। 1235 शेयरों में गिरावट है और 99 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है। 161 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 53 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा ह।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 17 शेयरों में गिरावट देखी गई है। पावरग्रिड सबसे ऊपर है और 0.91 फीसदी चढ़ा है. इंफोसिस 0.88 फीसदी, टीसीएस 0.63 फीसदी, एचसीएल टेक 0.61 फीसदी, भारती एयरटेल 0.44 फीसदी और एलएंडटी 0.38 फीसदी की तेजी पर है। गिरने वाले स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 1.94 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.83 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.39 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसदी की गिरावट पर है।

You can share this post!

सबसे तेज है भारतीय शेयर बाजार, दुनिया के टॉप 10 मार्केट में अमेरिका और चीन से भी निकला आगे

नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, बैंकिंग-टेक शेयरों में तेजी

Leave Comments