Home / बिजनेस

शेयर बाजार में लगातार गिरावट से नुकसान में रहे मुकेश अंबानी, अडानी सौ अरब डॉलर क्लब से हुए बाहर

पूरे सप्ताह गिरा रहा शेयर मार्केट, निवेशकों को करीब 1700 करोड़ के नुकसान का अनुमान

नई दिल्ली। इस कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार लगातार गिरावट में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी काफी नीचे रहे, जिसके कारण निवेशकों के करीब 17 हजार करोड़ रुपए डूब गए। इसी बाजार ने देश के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबनी को भी अच्छी-खासी चपत लगाई है। अंबानी की नेटवर्थ में 1.62 अरब डॉलर यानी करीब 13,612 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। अब उनकी नेटवर्थ 105 अरब डॉलर हो गई है। अंबनी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं, जबकि एशिया में वे पहले स्थान पर आते हैं।

शेयर बाजार की गिरावट सेभारत के एक और उद्योगपति गौतम अडानी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ में 94.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और वे दुनिया के अमरीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर आ गए हैं। उनकी नेटवर्थ मात्र 99.5 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। अब स्थिति यह है कि वॉलमार्ट की फाउंडर वॉल्टन फैमिली की तीन सदस्यों की नेटवर्थ अडानी से ज्यादा हो गई है।

एलन मस्क के नेटवर्थ में वृद्धि

अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रहने के कारण दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.73 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। वह 263 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। मार्क जकरबर्ग 211 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे और जेफ बेजोस 209 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट, लैरी एलिसन, बिल गेट्स, लैरी पेज, वॉरेन बफे, स्टीव बाल्मर और सर्गेई ब्रिन का नंबर आता है।

You can share this post!

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार गिरावट, निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपए डूबने का अनुमान

सप्ताह के पहले ही दिन संभला शेयर बाजार, बैंक और आईटी के शेयरों में रही तेजी

Leave Comments