Home / बिजनेस

मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल, सेंसेक्स 78000 के पार, निफ्टी 23,681 अंकों पर पहुंचा

सोमवार को नुकसान में हुआ था कारोबार, मंगलवार को निवेशकों को मुनाफे की उम्मीद

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन खराब कारोबार के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल रहा। सेंसेक्स एक बार फिर 78000 के पार चला गया। बीएसई सेंसेक्स 725 अंकों के उछाल के साथ 78083 पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 227 अंकों की तेजी के साथ 23,681 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बाजार में उछाल का कारण आईटी, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर शेयरों में तेजी बताई जा रही है।

मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं, जबकि 4 में गिरावट दिख रही है। टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी, एनटीपीसी 2.17 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.55 फीसदी, इंफोसिस 1.47 फीसदी, टीसीएस 1.01 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.89 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.79 फीसदी, पावर ग्रिड 0.75 फीसदी की तेजी रही। कोटक महिंद्रा बैंक 0.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.48 फीसदी, सन फार्मा 0.24 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.05 फीसदी की दिखी। निफ्टी 50 के पचास शेयरों में 46 तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। आज के ट्रेड में आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स में तेजी रही। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 818 अंकों और निफ्टी स्मॉलकैप 287 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। आज की तेजी के कारण बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 432.96 लाख करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 429.08 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.88 लाख करोड़ रुपए का उछाल देखा जा रहा है।

 

You can share this post!

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 241 अंक नीचे और निफ्टी 79 अंक लुढ़का

रिश्वतखोरी में नाम आने के बाद अडाणी की मुसीबतें बढ़ी, केन्या ने रद्द किया हवाई अड्डों और बिजली ट्रांसमिशन लाइन का समझौता

Leave Comments