Home / बिजनेस

मंगलवार को शेयर बाजार में नहीं दिख रहा मंगल, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 424 अंक गिरा, निफ्टी भी 144 अंक नीचे

आईटी, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई

मुंबई। मंगलवार 4 मार्च को शेयर बाजार में मंगल की उम्मीद नहीं है। आज बीएसई सेंसेक्स 268 अंकों के नुकसान के साथ 72817 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी ने 144 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21974 के लेवल से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 424.50 अंक गिरकर 72,661.44 पर और निफ्टी 152.35 अंक लुढ़ककर 21,966.95 पर पहुंच गया।

इससे पहले, प्री-ओपनिंग में ही बाजार दबाव में दिखा था, जब सेंसेक्स 268 अंक और निफ्टी 144 अंक टूट चुका था. निफ्टी 22,000 के नीचे 21,974.45 के लेवल पर खुला और 5 जून 2024 के बाद यानी 9 महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सेक्टोरल तौर पर बैंक और वित्तीय सेवाओं में हल्की बढ़त दर्ज की गई, जबकि बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा। आईटी , मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1% टूटा, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स ने पिछले 7 में से 6 सत्रों में गिरावट दर्ज की।

ट्रंप के फैसले का असर

 शेयर बाजार में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का साफ असर दिख रहा है। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस फैसले से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

 

You can share this post!

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊपर

ट्रंप की टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Leave Comments