मुंबई। मंगलवार 11 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आ रही है। हल्ती बढ़त के साथ बाजार खुला, लेकिन तुरंत फिर गिरने लगा। सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 205.00 अंक यानी 0.27% गिरकर 77,106.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 50 भी 73.00 अंक यानी 0.31% गिरकर 23,308.60 के स्तर पर पहुंच गया था।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह 9:11 बजे सेंसेक्स 77,384.98 अंक पर था, जो 73.18 अंक (0.095%) की बढ़त पर खुला था। इसी तरह निफ्टी 50 भी 23,383.55 अंक पर था, जो सिर्फ 1.95 अंक (0.0083%) ऊपर था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 में तेजी और 30 में गिरावट है। एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर 1.01% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
मार्केट डाउन रहने के बाद भी अडाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज 4 फीसदी और अडाणी ग्रीन एनर्जी 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। पिछले चार कारोबारी सत्रों में बाजार में लगातार गिरावट देखी गई थी, जिससे निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस दौरान सेंसेक्स 1,272.01 अंक (1.61%) गिरा, जिससे बाजार में दबाव बना रहा। 10 फरवरी को सेंसेक्स 548.39 अंक (0.70%) गिरकर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ था, जो एक सप्ताह का निचला स्तर था।
Leave Comments