Home / बिजनेस

शेयर बाजार में मंगल को भी अमंगल, कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 820 नीचे और निफ्टी 258 अंक गिरा

बाजार में मंदी से निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ डूबने का अनुमान

मुंबई। मंगलवार को भी शेयर बाजार में अमंगल ही रहा। शुरुआत में बाजार में तेजी दिखी, लेकिन कारोबार खत्म होने तक लगातार गिरावट ही रही। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 821 अंक नीचे गिरकर 78,675 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशलन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257 अंकों की गिरावट के साथ 23,883 अंकों पर बंद हुआ।

मंगलवार को अच्छी शुरुआत के बाद भी बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली के चलते बाजार नीचे जा गिरा। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 436.59 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 442.54 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के सत्र में निवेशकों को 5.95 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। आज बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही। आईटी और रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल सन फार्मा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, और रिलायंस में तेजी रही।

You can share this post!

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का नहीं दिख रहा असर

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के, निवेशकों को 6.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Leave Comments