Home / बिजनेस

ट्रंप की टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

आज ऑटो, पावर और टेक सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी, अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

मुंबई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, इसके बावजूद शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। सुबह 9:27 बजे तक सेंसेक्स 326.84 अंकों की बढ़त के साथ 73,316.77 पर दिखा। इसी तरह निफ्टी 50 भी 103.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,186.15 अंकों पर कारोबार करता दिखा।

आज ऑटो, पावर और टेक सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। आज अडाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल आया है। अडाणी ग्रीन, अडाणी एनर्जी के शेयर 2% से ज्यादा चढ़ गए हैं। अडाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.30% और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.30% ऊपर है। ऑटो, मीडिया और मेटल इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी है। सेंसेक्स पर एचसीएल टेक, एम & एम और टेक महिंद्रा के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी है। बजाज फाइनेंस 3% नीचे हैं। मंगलवार 4 मार्च को निफ्टी लगातार 10वें दिन गिरकर 22,082 के स्तर पर बंद हुआ।

You can share this post!

मंगलवार को शेयर बाजार में नहीं दिख रहा मंगल, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 424 अंक गिरा, निफ्टी भी 144 अंक नीचे

Leave Comments