Home / बिजनेस

मूडीज रेटिंग्स में भारतीय रुपए को झटका, दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बताया

मूडीज ने भारत की 23 कंपनियों के आकलन के बाद तैयार की है रिपोर्ट

नई दिल्ली। मूडीज की रेटिंग में भारतीय रुपए को तगड़ा झटका लगा है। रेटिंग में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में भारतीय मुद्रा लगभग पांच परसेंट और पिछले पांच वर्षों में 20 परसेंट गिरकर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में से एक हो गई है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में लगातार गिरावट देखने में आ रही है। हाल ही में रुपया 86.70 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आ गया था। मूडिज का यह आकलन कई क्षेत्रों में बनी इस धारणा के उलट है कि डॉलर की मजबूती के बीच भारतीय करेंसी का प्रदर्शन अन्य करेंसी की तुलना में कहीं बेहतर रहा है। मूडीज ने गिरते रुपए के प्रभावों को समझने के लिए भारत की 23 कंपनियों का आकलन किया है। इसके आधार पर मूडीज ने पाया कि इनमें से केवल छह कंपनियों पर ही डॉलर की मजबूती का असर पड़ रहा है। मूडीज के आकलन में शामिल इन कंपनियों में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

 

You can share this post!

बुधवार को शेयर बाजार रहा गुलजार, सेंसेक्स 566 अंक ऊपर, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ

Leave Comments