मुंबई। बजट का असर शेयर बाजार पर बुधवार को भी हावी रहा। कल की गिरावट जारी रखते हुए सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी दिख रही है। आज करेंसी बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 पर आ गया है।
बीएसई का सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे 147.50 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 80,281 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के बाद 24,445 पर आ गया है। आज सुबह बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 85.66 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 80343 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 34.05 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 24445 के लेवल पर खुला।
बजट में सरकार के फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में कल गिरावट आई और ये आज भी जारी है। उधर विदेशी निवेशकों के शेयर बाजार से लगातार पैसा निकालने और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी घरेलू बाजारों के लिए परेशानी खड़ी की है। मंगलवार को शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में बिकवाल रहे और कुल 2975.31 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे हैं।
सेंसेक्स में आज टाटा के शेयरों में तेजी
बीएसई सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी नुकसान में रहे हैं। सेंसेक्स में टाटा समूह के कई शेयर आज तेजी पर हैं जिनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है। इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है।
Leave Comments