मुंबई। जीडीपी के आंकड़े जारी होने के बाद शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन कारोबार में सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 450 अंक या 0.57% से अधिक की गिरावट के साथ 79,349 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 113 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 24,081 अंक पर कारोबार करता दिखा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही जीडीपी के आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से अधिक धीमी रही। सोमवार को बाजार पर इसका सीधा-सीधा असर दिखा। सेंसेक्स के एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एलएंडटी, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर धड़ाम से गिर गए। मारुति सुजुकी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम में बढ़त दिखी। निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक और तेल एवं गैस क्षेत्र गिरावट के साथ खुले। इसके विपरित निफ्टी ऑटो, मीडिया, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में थोड़ी तेजी दिखी। बाजार की ऐसी स्थिति के बाद भी अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी दिख रही है। अडाणी ग्रीन एनर्जी में लगभग 8% की वृद्धि देखी गई। अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज में 2% की बढोत्तरी नजर आ रही है।
Leave Comments