Home / बिजनेस

शेयर बाजार में भारी गिरावट, अमेरिका में फिर मंदी की आशंका में सेंसेक्स 550 अंक नीचे, निफ्टी 25000 के करीब पहुंचा

निवेशकों को 3.1 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

नई दिल्ली। अमेरिका में फिर से मंदी की आशंका के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 550 अंक नीचे गिर गया और निफ्टी 25,000 अंक के करीब पहुंच गया। आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई।

जानकारी के अनुसार निफ्टी आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल में एक फीसदी गिरावट आई है। एनएसई पर ओएनजीसी, विप्रो और एलटीआईएम में दो फीसदी गिरावट देखने को मिली है। इससे निवेशकों को 3.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 462.4 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह जीआईसी के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट दिख रही है। इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, भारती एयरटेल और एसबीआई के कारण सेंसेक्स गिरा। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

You can share this post!

सोमवार को बाजार खुलते ही शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर, सेंसेक्स 360 अंक उछला, निफ्टी 25300 के पार

आरबीआई ने एचडीएफसी पर लगाया भारी जुर्माना, निर्देशों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

Leave Comments