Home / बिजनेस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में उम्मीद, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी में भी दिख रही तेजी

आज बैंकिंग, मेटल और एफएमसीजी में बढ़त, आईटी और ऑटो में गिरावट

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी 10 मार्च को शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 142.40 अंक चढ़कर 74,474.98 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 30.65 अंक गिरकर 22,521.85 पर पहुंच गया था।

आज बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। प्री-ओपनिंग में निफ्टी 50 ने 22,527 के स्तर पर शुरुआत की, जो पिछले बंद स्तर से 25.45 अंक कम था। इसी तरह सेंसेक्स 74,298 के स्तर पर खुला, जो 34 अंकों की गिरावट दिखाता है। शुरुआती कारोबार में फिर सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर चढ़े। इस दौरान प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील रहे। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, मेटल और एफएमसीजी शेयर्स में आज बढ़त है। आईटी और ऑटो शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

जबकि इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और एलएंडटी में गिरावट देखी गई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,134.48 अंक या 1.55 प्रतिशत चढ़ा और एनएसई निफ्टी 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत बढ़ा।  एफपीआई ने मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों से 24,753 करोड़ रुपये (2.8 अरब डॉलर) निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 में अबतक एफपीआई कुल 1.37 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।

You can share this post!

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी भी 100 अंक उतरा

Leave Comments