Home / बिजनेस

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, निफ्टी 300 के अंक से भी नीचे आया

बैंकिंग, वित्तीय और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार खुलने के थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी नीचे की ओर गोता लगाने लगे। बीएसई सेंसेक्स 1156.90 अंक यानी 1.45% गिरावट के साथ 78,567.22 अंक पर गया। निफ्टी भी 381.85 अंक यानी 1.57 फीसदी गिरावट के साथ 23,922.50 अंक पर गया।

सोमवार को जब बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट दिखाई दे रही थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों तेजी से गिरने लगे। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में और कटौती की संभावना बताई जा रही है।  बैंकिंग, वित्तीय और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। एलएंडटी, एक्सिस बैंक, टीसीएस और टाटा मोटर्स ने भी सूचकांक को नीचे गिराया। निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, आईटी, फार्मा, धातु, रियल्टी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और तेल एवं गैस के सूचकांक 0.5 फीसदी  से 1.7 फीसदी की गिरावट आई है।

You can share this post!

दीपावली के एक दिन पहले लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 427 अंक गिरा, निफ्टी भी 126 अंक टूटा, सोमवार और मंगलवार को थी बढ़त

लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, उतार-चढ़ाव के साथ रिकवरी की कोशिश भी दिखी

Leave Comments