मुंबई। मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 590.22 अंक यानी 0.77% गिरकर 75,703.38 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 50 भी 173.75 अंक यानी 0.75% गिरकर 22,898.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार को सेंसेक्स 76,188.24 पर खुला, जो 105.36 अंक (0.14%) नीचे है, जबकि निफ्टी 23,050.80 पर खुला है, जो 21 अंक (0.091%) की गिरावट में है। वैश्विक अनिश्चितताओं, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी नीतियों के प्रभाव से बाजार में दबाव बना हुआ है। मंगलवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स 1,018 अंक टूटकर 76,293 पर और निफ्टी 309 अंक गिरकर 23,071 पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये घटकर 408 लाख करोड़ रुपये रह गया। बताया जा रहा है कि यह लगातार छठा सेशन है जब शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,290 अंक (2.91%) तक गिर चुका है। इस गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर 25% आयात शुल्क लगाने का ऐलान है, जिससे वैश्विक बाजारों में मंदी का माहौल बना हुआ है।
Leave Comments