Home / बिजनेस

सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी 236 अंक नीचे

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक में तेजी, निफ्टी के 50 शेयरों में से दो ही ऊपर जाते दिखे

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 749.01 अंकों की गिरावट के साथ 76,629.90 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 236.10 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 23,195.40 पर खुला। सुबह  9:31 बजे शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 652.43 अंक (0.84%) टूटकर 76,726.48 पर और निफ्टी 201.60 अंक (0.86%) की गिरावट के साथ 23,229.90 पर कारोबार कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप शेयरों में देखा गया और पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का सेंटीमेंट लगातार नकारात्मक बना हुआ है और पिछले हफ्ते एफआईआई ने शेयर बाजार में 16,854 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये की निकासी की है। सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक में तेजी थी, जबकि बाकी 29 में गिरावट है। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से दो में तेजी और 48 में गिरावट है। एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.13% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो में 1.15%, मेटल में 1.31%, ऑयल एंड गैस में 1.18% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.39% की गिरावट है।

 

 

You can share this post!

जीडीपी के कमजोर अनुमानों के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 600 अंक नीचे, निफ्टी 23,600 से फिसला

बुधवार को शेयर बाजार में दिख रही तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी भी ऊपर जाकर कर रहा कारोबार

Leave Comments