Home / बिजनेस

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के, निवेशकों को 6.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

मंगलवार और बुधवार के दो दिनों में निवेशकों के करीब 12 लाख करोड़ रुपए डूबने का अनुमान

मुंबई। मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट रही।  आज बीएसई का सेंसेक्स 984.23 अंकों या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,690.95 के लेवल पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 324.40 अंक या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.05 के नीचे क्लोज हुआ। इससे निवेशकों को 6.14 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

बुधवार को आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा सब की हालत खराब रही। अधिकांश शेयर काफी गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स के शेयरों में भी गिरावट दिखी, लेकिन बाजार बंद होते समय इसने खुद को संभाल लिया। आज की गिरावट से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 430.45 लाख करोड़ रुपये आ गया है जो पिछले कारोबारी सेशन में 436.59 लाख करोड़ रुपये था। इसके कारण निवेशकों को  करीब 6.14 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मंगलवार और बुधवार को मिला लें तो करीब 12 लाख करोड़ रुपए निवेशक गंवा चुके हैं।

You can share this post!

शेयर बाजार में मंगल को भी अमंगल, कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 820 नीचे और निफ्टी 258 अंक गिरा

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 241 अंक नीचे और निफ्टी 79 अंक लुढ़का

Leave Comments